राष्ट्रीयलखनऊ

मेरे साथ आजम की सम्पत्ति की हो सीबीआई जांच : कल्वे जवाद

kalbe javvadलखनऊ। मजलिसे-उल्मा ई हिन्द के महासचिव व शिया धर्म गुरू मौलाना कल्बे जवाद ने उत्तर प्रदेश सरकार के कबीना मंत्री आजम खां पर निशाना साधते हुए कहा मेरी सम्पत्ति के साथ आजम खां की भी सीबीआई जांच होनी चाहिए। मौलाना रविवार को सिब्बतैनाबाद में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होनें कहा कि साथ ही कब्रिस्तान की चहारदीवारी के लिए 350 करोड़ रूपये दिए गये वह कहां खर्च हुए उसकी भी जांच की जानी चाहिए क्योंकि आजतक कोई दीवार तो बनी नहीं है।शिया धर्म गुरू ने कहा कि कब्रिस्तान की चहारदीवारी का 150 करोड़ रूपये जौहर विश्वविद्यालय पर खर्च किया जा रहा है जिसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए।उन्होनें कहा कि 2005 में जब यह वक्फमंत्री थे तब वक्फ की जमीनों पर नजायज कब्जे किये गये थे। उसी जमीन पर इमारत तैयार की जा रही है जिसमें बहुत बेसकीमती दुकाने हैं। जिसकी कीमत एक अरब से ऊपर बतायी जाती है। जिसके कागजत हमारे पास हैं।जव्वाद ने कहा, आजम आरोप लगा रहे हैं कि मैं अपने बहनोई को वक्फ बोर्ड का चेयरमैन बनवाना चाहता हूं। उन्हें जानकारी होनी चाहिए कि मेरे बहनोई वक्फ बोर्ड के चेयरमैन रहे हैं। उन्होंने अपनी इच्छा से इस्तीफा दिया था। जो आदमी खुद पद छोड़ रहा हो, वो उसकी तमन्ना क्यों रखेगा। उन्होनें कहा कि शिया सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड कमेटी के लिए होने वाले चुनाव का हम लोग अभी समर्थन नहीं कर रहे हैं, बल्कि होने वाले चुनाव हमारे समुदाय के किसी भी व्यक्ति ने भाग लिया तो उसे समाज से बहिष्कार किया जायेगा, और चुनाव बहिष्कार का निर्णय धर्मगुरूओं के साथ मिलकर निर्णय आज ही किया जायेगा।गौरतलब हो कि शनिवार को उप्र सरकार के कबीना मंत्री आजम खां ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर फिर कहा है कि वक्फ सम्पत्तियों की सीबीआई से जांच कराने की मांग उठाई है।

Related Articles

Back to top button