नई दिल्ली। पहले चरण के मतदान की तारीख नजदीक आते ही चुनाव आयोग ने अपना रुख और भी सख्त कर दिया है। चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम ‘मैं भी चौकीदार’ का लाइव प्रसारण करने पर दूरदर्शन को नोटिस जारी किया है। 31 मार्च को प्रसारित हुए इस कार्यक्रम को दूरदर्शन ने करीब डेढ़ घंटे लाइव दिखाया था। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के ‘मैं भी चौकीदार’ कैंपेन के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 मार्च को देश के 500 स्थानों पर लोगों को सीधे संबोधित किया था। प्रधानमंत्री का ये कार्यक्रम दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हुआ था। जिसका प्रसारण रेडियो, टीवी और सोशल मीडिया पर हुआ था। इसी पर चुनाव आयोग ने सख्ती जताई है। गौरतलब है कि इसके अलावा चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘नमो टीवी’ पर भी आपत्ति जताई है।
आयोग की तरफ से इसको लेकर सूचना प्रसारण मंत्रालय को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था, जिसमें पूछा गया था कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले चैनल क्यों लॉन्च किया गया। चुनाव आयोग को जवाब देते हुए सूचना मंत्रालय ने कहा है कि NAMO TV को न्यूज़ चैनल नहीं बल्कि एक विज्ञापन पर है, जिसे अपने-अपने स्तर पर जारी किया जा रहा है। इसलिए इसके लिए उनकी अनुमति की जरूरत नहीं है, चैनल का पूरा खर्चा संबधित पार्टी यानी भारतीय जनता पार्टी ही वहन कर रही है। ‘मैं भी चौकीदार’ कैंपेन पर इससे पहले भी चुनाव आयोग की सख्ती सामने आ चुकी थी। चुनाव आयोग ने इससे पहले ‘मैं भी चौकीदार’ के विज्ञापन से छपे कपों में रेल में बांटी गई चाय पर आपत्ति जताई थी। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाले बोर्डिंग पास पर भी बवाल हो चुका है।