फीचर्डराष्ट्रीय

मैगी पर बैन लगाने वाले FSSAI के सीईओ मलिक का ट्रांसफर

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
2015_9image_13_59_263903322maggimalik-llनई दिल्ली: भारतीय खाद्य सुरक्षा व मानक प्राधिकरण ( FSSAI) में सी.ई.ओ. युद्धवीर सिंह मलिक को नीति आयोग में भेज दिया गया। वहां मलिक को अतिरिक्त सचिव बनाया गया है। आपको बता दें कि नेस्ले के बहुचर्चित मैगी नूडल पर बैन लगाने में मलिक का अहम रोल था। हरियाणा कैडर के 1983 बैच के आईएएस अधिकारी मलिक को पिछले साल सितंबर में ही FSSAI का सीईओ नियुक्त किया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने नीति आयोग में अतिरिक्त सचिव के तौर पर मलिक की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। हरियाणा कैडर से ही मलिक की बैचमेट रही केशनी आनंद अरोड़ा की नियुक्ति निरस्त कर इस नवगठित पद पर मलिक की नियुक्ति की गई है।मलिक के कार्यकाल में मैगी नूडल के नमूनों की प्रयोगशाला में जांच की गई जिसमें पाया गया कि इसमें मोनोसोडियम ग्लूटामेट है और जरूरत से अधिक मात्रा में सीसा है। FSSAI ने पांच जून को मैगी नूडल्स पर प्रतिबंध लगा दिया, हालांकि बंबई हाईकोर्ट ने इस शर्त के साथ प्रतिबंध हटा दिया कि ताजा परीक्षण के बाद ही इसके विनिर्माण और बिक्री की अनुमति दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button