टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर के डोडा में एनकाउंटर; आतंकी को मार गिराया, एक जवान शहीद

डोडा: जम्मू-कश्मीर में पिछले काफी समय से आतंकी लगातार सुरक्षाबलों के निशाने पर हैं। डोडा जिले में रविवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर शुरू हो गया। इस एनकाउंटर में एक जवान शहीद हो गया है। वहीं, एक आतंकी को ढेर किया गया है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर लिखा, ‘बीती रात पुलिस के इनपुट के बाद डोडा जिले में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। अब सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर शुरू हो गया है।’

इससे पहले पांच मई को सुरक्षाबलों ने हिज्बुल के टॉप कमांडर रियाज नायकू को कश्मीर में मौत के घाट उतार दिया था। 32 वर्षीय नायकू के सिर पर 12 लाख रुपए का इनाम था और कश्मीर में हिज्बुल मुजाहिदीन की कमान संभालने के बाद वह भारत के लिए एक अहम निशाना था।

आपको बता दें कि भारतीय सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में सक्रिय शीर्ष 10 सर्वाधिक वांछित आतंकवादियों की अगली लहर को बेअसर करने के लिए नए अभियान शुरू किए हैं। सुरक्षा प्रतिष्ठान के शीर्ष सूत्रों के मुताबिक, ये आतंकवादी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी), जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) और हिजबुल मुजाहिद्दीन (एचएम) से जुड़े हैं। फिलहाल सुरक्षाबलों का उद्देश्य सभी सक्रिय आतंकवादी नेटवर्क को नेस्तनाबूद करना और उन्हें नाकाम करने के लिए जवाबी हमले शुरू करना है। इन शीर्ष 10 आतंकवादियों को पाकिस्तान की खुफिया इकाई आईएसआई की मदद से संचालित आतंकी शिविरों में प्रशिक्षित किया गया था।

Related Articles

Back to top button