आज पूरे देश में मैच से ज्यादा एक नाम की चर्चा हो रही है वो है यजुवेंद्र चहल। आसान नहीं है उनका पूरा सफर।
यजुवेंद्र चहल हरियाणा के जींद जिले के रहने वाले है। 23 जुलाई 1990 को जींद जिले में जन्मे यजुवेंद्र IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए खेलते रहे हैं।
यजुवेंद्र चहल शतरंज के अच्छे खिलाड़ी थे लेकिन अब क्रिकेट में धूम मचा रहे है। चहल ने करीब दस साल की उम्र में राष्ट्रीय स्तर पर खेलना शुरू कर दिया था, वहीं 13 साल की उम्र में उन्होंने ग्रीस में आयोजित जूनियर वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व किया।
इसके बाद मन बदल गया और उसने क्रिकेट को ही अपनी दुनिया बनाने की ठान ली। शुरुआत अंडर-14 टीम में खेलकर की। उसके बाद अंडर-15, 16, 17, 19, 23 व 25 में अपनी प्रतिभा दिखाई।
आइपीएल 2011 में चहल पहले मुंबई इंडियंस के लिए चुने गए थे। आगे की योजना के बारे में युजवेंद्र कहते हैं कि मेरा काम प्रदर्शन करना है। कप्तान कोहली की तारीफ करते हुए यजुवेंद्र कहते हैं कि कोहली ने मुझे हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। चाहे मैं अच्छा नहीं भी कर रहा होता हूं तो भी वह हौसला बढ़ाते हैं।
Back to top button