व्यापार
मैसेंजर लॉन्च करने की तैयारी में Paytm, व्हाट्सऐप की बढ़ सकती है मुश्किल
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/08/paytm-kwRD-621x414@LiveMint.jpg)
देश की सबसे बड़ी मोबाइल वॉलेट सर्विस देने वाली कंपनी पेटीएम अब मैसेंजर ऐप लॉन्च करने की तैयारी में है। हालांकि कंपनी मैसेजिंग के लिए अलग से ऐप लॉन्च नहीं करेगी। मैसेजिंग फीचर पेटीएम के वॉलेट ऐप में ही होगा। बता दें कि फिलहाल पेटीएम के पास 225 मिलियन यानी 22.5 करोड़ यूजर्स हैं। ऐसे में कंपनी का व्हाट्सऐप की टक्कर में यह बड़ा दाव साबित हो सकता है।
ये भी पढ़ें: जानिए, मसल्स बनाने के लिए एक दिन में कितनी बार Push-Ups करना चाहिए?
![मैसेंजर लॉन्च करने की तैयारी में Paytm, व्हाट्सऐप की बढ़ सकती है मुश्किल](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/08/paytm-kwRD-621x414@LiveMint.jpg)
ये भी पढ़ें: 5 राशियों के लोग सबसे ज्यादा झूठ बोलने में होते है माहिर
बताया जा रहा है कि पेटीएम के मैसेजिंग फीचर के साथ ई-कॉमर्स सर्विस भी दी जाा सकती है, क्योंकि कंपनी पहले से ही पेटीएम मॉल चला रही है। ऐसे में ऐप के जरिए फूड ऑर्डर और शॉपिंग जैसी सुविधाएं दी सकती है। बता दें कि भारत में व्हाट्सऐप के 200 मिलियन यानी 20 करोड़ एक्टिव यूजर्स हैं, जबकि पेटीएम के 22.5 करोड़।