फीचर्ड

मैहर हादसाः सीएम के दौरे के बाद पांच अधिकारियों सहित 8 पर केस दर्ज

मध्य प्रदेश के सतना जिले में हाउसिंग बोर्ड की बिल्डिंग गिरने के मामले में पांच अधिकारियों और तीन ठेकेदारों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. एसडीएम की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है.

सतना जिले के मैहर में शनिवार को तीन मंजिला इमारत जमींदोज हो गई थी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को घटनास्थल का दौरा किया था.

मैहर हादसाः सीएम के दौरे के बाद पांच अधिकारियों सहित 8 पर केस दर्ज

मुख्यमंत्री के दौरे के तुरंत बाद एसडीएम की जांच रिपोर्ट को आधार बनाकर पांच अफसरों और तीन ठेकेदारों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

दरअसल,  मैहर में 20  अगस्त की सुबह हाउसिंग बोर्ड की तीन मंजिला इमारत ढह गई थी. हाउसिंग बोर्ड की इस इमारत में 11 फ्लैट बने हुए थे. बिल्डिंग के गिरने से कई लोग मलबे में दब गए थे, जिन्हें रेस्क्यू कर बचाया गया था. हालांकि इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी.

करीब पांच करोड़ की लागत से इस इमारत का निर्माण किया गया था. इस इमारत के पास बनी एक अन्य बिल्डिंग भी कुछ ही देर के अंतराल में जमींदोज हो गई थी.

हादसे के बाद सीएम शिवराज मैहर पहुंचे थे जहां उन्होंने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद जांच के आदेश दिए थे.

Related Articles

Back to top button