दिल्लीराजनीतिराष्ट्रीय

मोदी को मिली जान से मरने की धमकी, दिल्ली पुलिस कमिश्नर को आया ई-मेल

नई दिल्ली: खुफिया एजेंसियों के सूत्रों के हवाले से खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी मिली है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर को धमकी भरा ईमेल मिला है। सूत्रों के मुताबिक, ईमेल में नवंबर 2018 में प्रधानमंत्री मोदी को जान से मारने की धमकी दी गई। दिल्ली पुलिस ने ईमेल की जांच शुरू कर दी है। अब तक की जांच के मुताबिक, ईमेल पूर्वोत्तर के एक राज्य से आने का शक है। हांलाकि अभी तक किसी शख्स की पहचान नहीं हो पाई है। दिल्ली पुलिस की टीमें ईमेल भेजने वाले की तलाश में है। इससे पहले महाराष्ट्र पुलिस ने दावा किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जान को खतरा है। पुणे पुलिस ने जून में कथित तौर पर पांच लोगों में एक व्यक्ति के घर से मोदी की हत्या की साजिश के उल्लेख वाला एक पत्र बरामद किया था। इन पांचों लोगों को भीमा कोरेगांव हिंसा से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया था। बरामद पत्र में कथित तौर पर प्रधानमंत्री की हत्या पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की तर्ज पर करने की बात कही गई है। इस पत्र को लिखने वाले व्यक्ति की पहचान सिर्फ ‘आर’ के रूप में की गई है।

Related Articles

Back to top button