काशीपुर: मोबाइल फोन से धमकी दिये जाने के मामले मे देर शाम से काशीपुर मे डेरा डाले मेरठ पुलिस की सर्विलांस टीम ने आज सुबह भी ताबड़तोड़ छापेमारी की। उसने शक के आधार पर एक पिता पुत्र को हिरासत मे लिया है जिनसे कोतवाली मे पूछताछ जारी है। पता चला है कि उप्र के मेरठ से जुड़े एक मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट को कुछ दिनो से अज्ञात व्यक्ति द्वारा अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुये उन्हे धमकाया जा रहा है। यह प्रकरण पुलिस के संज्ञान मे आने पर सर्विलांस इंचार्ज राजेन्द्र कुमार वर्मा तत्काल हरकत मे आ गये। उन्हे जैसे ही इसकी भनक लगी कि जिस सिम से धमकी दी जा रही है उसे काशीपुर से बेंचा गया वह दल बल के साथ काशीपुर पहुंच गये।
रात मेरठ पुलिस ने बाजपुर मे कुछ स्थानो पर छापेमारी की। जब उसके हांथ कुछ नही लगा तो उसने आज सुबह मानपुर रोड़ स्थित प्रभु विहार निवासी नरेश कुमार वर्मा के घर छापामारी कर वर्मा व उसके पुत्र रजत वर्मा को उठा लिया। हिरासत मे लिये वर्मा की शहर मे बालाजी कम्यूनिकेशन के नाम से दुकान है जबकि उसका पुत्र रजत एक मोबाइल की दुकान मे सर्विस इंजीनियर है। पुलिस की पूछताछ मे पिता पुत्र ने सिम बेंचने से इंकार किया। उन्होने बताया कि मोहल्ला पक्काकोट निवासी अनुज सचदेवा के पास प्रतिष्ठान की मोहरें आदि हैं।