स्पोर्ट्स
मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने खटखटाया अदालत का दरवाजा जाने क्यों हुआ ऐसा
हैदराबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष के लिए मोहम्मद अज़हरुद्दीन नामांकन खारिज हो गया है। जिसके बाद उन्होंने अदालत का रुख कर लिया है। अजहर ने हैदराबाद हाई कोर्ट में फैसले के खिलाफ याचिका दायर की है
आपको बता दे कि पिछले सप्ताह अज़हर का नामांकन रद्द कर दिया गया था और इसके पीछे कारण बताया गया था कि बीसीसीआई ने उन पर लगे आजीवन बैन को नहीं हटाया है इसलिए उनका नामांकन रद्द कर दिया गया।
अज़हरुद्दीन पर मैच फिक्सिंग के आरोप लग चुका है। जिसके बाद उन बीसीसीआई ने आजीवन बैन लगा दिया था लेकिन आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट ने सबूतों के अभाव में उन्हें बरी कर दिया था। हाई कोर्ट के इस फैसले के बाद बीसीसीआई ने सुप्रीम कोर्ट में अपील नहीं की थी और इसी वजह से अजहर का कहना है कि बैन अपने आप अवैध हो जाता है
भारत के लिए 53 साल के अज़हरुद्दीन ने 99 टेस्ट और 334 वनडे खेले हैं।