राज्य

मौत के बाद सामने आई IAS अफसर की जिंदादिली, हर कोई कर रहा सेल्यूट

मौत होने के बाद ट्रेनी आईएएस अफसर की​ जिंदादिली का एक ऐसा किस्सा लोगों के सामने आया कि हर कोई उन्हें सेल्यूट कर रहा है, आप भी जानिए। मौत के बाद सामने आई IAS अफसर की जिंदादिली, हर कोई कर रहा सेल्यूट

ये भी पढ़ें: अभी-अभी: सीएम योगी ने दी पीएम मोदी को ऐसी बड़ी चोट, देश में मची खलबली…

दिल्ली में महिला सहकर्मी को बचाते हुए स्वीमिंग पूल में डूब आईएएस आशीष दहिया लोगों ने काफी लोकप्रिय थे। हर जगह अव्वल रहने का इतना जुनून था कि आईएएस में भी गोल्ड मेडल जीत लाया। आशीष दहिया ट्रेनिंग में ओवर ऑल दूसरे स्थान पर रहे थे और व्यवसायिक पाठ्यक्रम के फेस-1 के अंतिम चरण में मूलभूत आर्थिक सिद्धांत एवं पंचवर्षीय योजनाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर उन्हें स्वर्ण पदक मिला था।

 15 मई को ही आशीष दहिया ने इस खुशी में फेसबुक पर लिखा था, गोल्ड मेडल मैं अपने सभी दोस्तों को समर्पित करता हूं, जिन्होंने परीक्षा के दौरान नोट्स तैयार करने और पढ़ाई में मदद की। मेरी पत्नी प्रज्ञा दीक्षित और मेरे दोस्त जब भी मेरे साथ होते हैं मेरे जीवन में अच्छा होता है। आशीष दहिया को ट्रेनिंग पूरी होते ही जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में बतौर एडीसी पोस्टिंग मिली थी। 

वहां ज्वाइन करने से पहले ही वह ट्रेनिंग पूरी करके एक सप्ताह पहले ही परिवार वालों के साथ कुछ समय बिताने के लिए आए थे कि एक पार्टी में गए और यह हादसा हो गया। आशीष दहिया ने पुलिस और आईआरएस की ट्रेनिंग ली थी और आईएएस की ट्रेनिंग पूरी होने की कगार पर थी। वह बहुत अच्छा तैराक था, उसके बावजूद डूबने से मौत होना सभी को संदिग्ध लग रहा है। इसलिए गहराई से जांच की मांग की जा रही है। 

ये भी पढ़ें: अभी-अभी: सोनिया गांधी के पेट में मिला जहर, हॉस्पिटल में हुई भर्ती … मचा हडकंप

हुआ यूं कि दक्षिण दिल्ली के बेर सराय में सोमवार शाम को भारतीय विदेश सेवा संस्थान की ओर से दी गई पार्टी में अपना दोस्तों के साथ था। पार्टी के दौरान तैराकी की जा रही थी कि एक महिला अफसर डूबने लगी। उसे बचाने के लिए आशीष और अन्य अफसर पूल में कूद गए। महिला को बचा लिया गया, लेकिन आशीष पूल से बाहर नहीं आया। सभी तलाश ही रहे थे कि कुछ देर बार उसकी बॉडी पानी में तैरती दिखी।अफसर उसे निकालकर तुरंत फोर्टिस अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घो​षित कर दिया गया। पुलिस को शक है कि पार्टी के दौरान सभी ने शराब पी रखी थी। जब आशीष पूल में कूदा तो नशे की हालत में और वह तैर नहीं पाया। पढ़ाई में शुरू से ही तेज दिमाग रहे आशीष को एडवंचर बहुत पसंद था। वह मौका मिलते ही अपने दोस्तों के साथ प्रकृति की गोद में चले जाते थे। पर्वतारोहण उनका शौक था और वह लोगों के बीच में लोकप्रिय थे। 

Related Articles

Back to top button