यहां iPhone X पर मिला 10,000 रु. का कैशबैक, मिनटों में आउट ऑफ स्टॉक हुआ फोन
आईफोन लवर्स के लिए iPhone X की बिक्री शुरू हो गई है, हालांकि लिमिटेड स्टॉक होने के कारण लोगों को फोन नहीं मिल पा रहा है। वहीं एयरटेल स्टोर से भी iPhone X की सेल हुई। यहां चंद मिनटों में ही फोन आउट ऑफ स्टॉक हो गया। एयरटेल स्टोर पर फोन की बिक्री शुक्रवार की शाम 6 बजे शुरू हुई थी।
कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि स्टोर पर iPhone X का दोनों 64 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट चंद मिनटों में खत्म हो गया। अब कंपनी अगली सेल के लिए ग्राहकों को नोटिफाई करेगी। बता दें कि एयरटेल स्टोर के अलावा फ्लिपकार्ट और अमेजॉन पर भी कुछ मिनटों में आउट ऑफ स्टॉक हो गया था।
iPhone X पर एयरटेल दे रहा है 10 हजार रुपये का डिस्काउंट
सबसे पहले बता दें कि एयरटेल स्टोर पर मिलने वाला iPhone X सिर्फ पोस्टेपड यूजर्स के लिए है। कंपनी iPhone X के दोनों मॉडल पर 10 हजार रुपये का कैशबैक मिलेगा, लेकिन इसके लिए सिटी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करना होगा। iPhone X के 64 GB मॉडल की कीमत 89,000 और 256 GB वाले वेरियंट की कीमत 1,02,000 रुपये है। बता दें कि एयरटेल स्टोर से फोन खरीदने के बाद फोन ना ही वापस होगा और ना ही ऑर्डर रद्द होगा।