मनोरंजन
यूट्यूब पर सुपरहिट है आतिफ असलम का ये सॉन्ग, अब तक 20 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/07/atif_sm-650_031215060239.jpg)
अपनी मेलोडियस वॉइस की वजह से मशहूर आतिफ असलम एक बार फिर से यूट्यूब पर छाए हुए हैं। उनकी आवाज का जादू लोगों के सिर इस कदर चढ़कर बोल रहा है कि उनके लेटेस्ट गाने मुसाफिर को यूट्यूब पर अब तक 20 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है। बता दें कि यह गाना ‘स्वीटी वेड्स एनआरआई’ का है।