यूपी चुनाव के मद्देनजर अमित शाह ने उप्र को बनाया ठिकाना
लखनऊ। भाजपा अध्यक्ष अमित भाई शाह ने बिहार विधानसभा चुनाव की गलतियों को उप्र में न दोहराने की एक तरह से कसम खा ली है। तभी तो वे लगातार उप्र में ही अपनी सक्रियता बढ़ाये हुए हैं और लगातार बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ संवाद करने से कोई गुरेज नहीं कर रहे हैं। बाराबंकी में अवध प्रांत और फिर गुरूवार को मेरठ में ऐसे ही कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अब श्री शाह कल बस्ती तथा दो जुलाई को वाराणसी और जौनपुर में रहेंगे। साफ है कि अब भाजपा अध्यक्ष के निशाने पर सिर्फ उप्र ही है। वहीं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने बताया कि प्रदेश में चल रहे बूथ स्तरीय क्षेत्रीय सम्मेलनों में बूथ प्रभारियों से सीधा संवाद स्थापित करने के क्रम में श्री शाह कल बस्ती में व दो जुलाई को वाराणसी व जौनपुर में रहेंगे। उनके साथ पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी ओम प्रकाश माथुर, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल भी सभी कार्यक्रमों में उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देते हुए भाजपा प्रवक्ता ने बताया कि श्री शाह एक जुलाई को लखनऊ से सड़क मार्ग से बस्ती पहुंचेंगे और वहां वे 12 बजे शिव हर्ष किसान पीजी कालेज में गोरखपुर क्षेत्र के 11 संगठनात्मक ईकाई के 23 हजार कार्यकर्ता उपस्थित होंगे, जिन्हें वे सम्बोधित करेगें। उसके बाद श्री शाह हेलीकाप्टर से बस्ती से ही वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे। श्री शाह वाराणसी में रात्रि विश्राम करेंगे। जबकि दो जुलाई के वे 12 बजे जगतपुर महाविद्यालय जगतपुर रोहनिया में अपनादल द्वारा डा. सोनेलाल पटेल के जन्मदिवस पर आयोजित जन स्वाभिमान रैली के कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस रैली में श्री शाह के साथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी ओम प्रकाश माथुर, प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य भी शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल करेंगी।
श्री पाठक ने बताया कि श्री शाह जगतपुर महाविद्यालय के कार्यक्रम के बाद टीडी कालेज जौनपुर पहुंचेंगे, जहां काशी क्षेत्र के 15 संगठनात्मक इकाई के 24 हजार से ऊपर बूथ स्तर के कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे जिन्हे वे सम्बोधित करेंगे। श्री शाह शाम को वापस वाराणसी पहुंचेंगे जहां से वे दिल्ली लौट जायेंगे। भाजपा प्रवक्ता ने बताया कि जौनपुर के काशी क्षेत्र के बूथ स्तरीय क्षेत्रीय कार्यकर्ता सम्मेलन के साथ ही सभी छह क्षेत्रों के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न हो जायेंगे। इसके पहले चार जून को श्री शाह कानपुर में कानपुर-बुन्देलखण्ड क्षेत्र, सात को कासगंज में ब्रज-बरेली क्षेत्र, 27 को बाराबंकी में अवध क्षेत्र के बूथ सम्मेलनों में भाग ले चुके है।