टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीयव्यापार

मीडिया मेरे शिकार में लगा है, दुख है वह सही जगह पर मुझे ढूंढ नहीं पा रहा, बेवजह कोशिश न करें : विजय माल्या

vijay-mallya_650x400_51457784377एजेंसी / नई दिल्ली: बैंकों के हज़ारों करोड़ रुपये लेकर विदेश चले गए उद्योगपति विजय माल्या ने ट्वीट कर मीडिया पर निशाना साधा है। माल्या ने ट्वीट किया है कि यूके में मीडिया मेरे शिकार में लगा है। दुख है वह सही जगह पर मुझे नहीं ढूंढ रहे हैं। मैं मीडिया से बात नहीं करूंगा इसलिए बेवजह कोशिश न करें।

इससे पहले विजय माल्या ने ट्वीट कर कहा है कि वह भगोड़े नहीं है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि वह एक अंतरराष्ट्रीय व्यापारी हैं और इस सिलसिले में भारत से दूसरे देशों को जाते रहे हैं।  उन्होंने कहा कि मैं भारत से भागा नहीं और ना ही मैं कोई भगोड़ा हूं।
किंगफिशर पर बैंकों का 9,000 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया है। बैंकों ने इस कर्जे की वसूली तक सुप्रीम कोर्ट से उनके देश छोड़ने पर रोक लगाने की गुहार लगाई थी। हालांकि इस मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के पूछने पर अटॉर्नी जनरल ने बताया था माल्या 2 मार्च को ही देश छोड़ चुके हैं।

इस खबर के बाद उनके देश से भागने की अटकलें लगने लगी थीं। हालांकि उन्होंने इन खबरों के बकवास बताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘एक भारतीय सांसद होने के नाते मैं देश के कानून का पूरा सम्मान करता हूं और इसका पालन करूंगा। हमारी न्याय व्यवस्था मजबूत और आदरणीय है। लेकिन मीडिया द्वारा कोई ट्रायल नहीं।’

Related Articles

Back to top button