उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्यलखनऊ

यूपी में 2017 में भाजपा की बहुमत से बनेगी सरकारः अमित शाह

amit-shah-56cdccbb9eab4_exlstदस्तक टाइम्स एजेंसी/भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार सुबह लखनऊ पहुंचे। लखनऊ पहुंचकर अमित शाह ने पार्टी मुख्यालय के नए तरीके से तैयार किए गए कार्यालय का उद्घाटन भी किया।

भाजपा कार्यालय के उद्घाटन के बाद अमित शाह ने यहां पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की। अमित शाह ने यहां मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि देशद्रोही नारों पर सख्त कार्रवाई से पीछे हटने का सवाल नहीं उठता।

शाह ने कहा कि मीडिया भी राहुल से पूछे कि जेएनयू के नारे देश विद्रोही हैं ‌कि नहीं? भाजपा के कार्यकर्ताओं से शाह ने कहा कि इस मुद्दे को आम आदमी के बीच ले जाएं।

भाजपा कार्यालय के उद्घाटन के बाद अमित शाह ने कहा कि 2017 के चुनावों में भाजपा की बहुमत से सरकार बनेगी।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को अवध की सरजमीं से कांग्रेस आलाकमान समेत सपा व बसपा पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को चुनौती देते हुए कहा कि जेएनयू में राष्ट्रविरोधी नारेबाजी पर वे अपना रुख जनता के सामने साफ करें। साथ ही कहा कि सोनिया गांधी भी संसद में बताएं कि इस तरह के नारे बर्दास्त किए जाने चाहिए या नहीं।

कहा कि देशद्रोहियों का समर्थन करने वालों को भी सजा के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि यूपी में सपा परिवारवाद तो बसपा जातिवाद की राजनीति कर रही है।

Related Articles

Back to top button