राज्य

ये CM फ्री में बाटेंगे स्मार्ट फोन, मुफ्त मिलेगा वायस कॉल और 4 जी डाटा

चंडीगढ़: वादे के मुताबिक सीएम बनने के 100 दिन में न सही दिवाली पर कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाबी गबरूओं को फ्री स्मार्ट फोन का तोहफा देने की तैयारी कर रहे हैं। दिवाली के दिन 18 से 35 साल के युवाओं को इस तोहफे की शुरूआत कैप्टन अपने घर पटियाला से कर सकते हैं। पहले लाट में करीब 3 लाख स्मार्ट फोन आएंगे जो अक्टूबर से मार्च 2018 के दौरान 6 महीने में बांटे जाएंगे। 50 हजार फोन हर महीने देने की तैयारी की जा रही है। मुकेश अंबानी से इस मामले में हो चुकी है बातचीत…
ये CM फ्री में बाटेंगे स्मार्ट फोन, मुफ्त मिलेगा वायस कॉल और 4 जी डाटाफ्री स्मार्ट फोन के साथ एक साल के लिए फ्री वायस कॉल और 4 जी डॉटा भी होगा। स्मार्ट फोन के लिए सरकार की रिलायंस जिओ, एयरटेल, आइडिया व वोडाफोन से बातचीत जारी है। इस बात की पुिष्ट करते हुए पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने कंपनी का नाम लिए बगैर कहा कि पंजाब में मोबाइल नेटवर्क चला रही कुछ कंपनियों ने सरकार को फ्री स्मार्ट फोन देने की पेशकश है। इस बारे में सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी से मुम्बई में मुलाकात कर चुके हैं। दो दिन पहले ही मुकेश की रिलायंस जियो ने 1500 रुपए की गारंटी रकम 3 साल बाद वापस लौटाए जाने पर 4 जी स्मार्ट फोन ऑफर किया है।

Related Articles

Back to top button