आप ने अभी तक कई तरह के बिजनेस देखे होंगे, लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि कोई लोगों को डरावने कमरे में बंद कर कमाई कर सकता है. शायद नहीं. लेकिन अमेरिका की एक ऐसी ही कंपनी है जो इस काम से हर महीने लाखों की कमाई करती है.
इस बिजनेस को अमेरिका के टेक्सास शहर के रहने वाले एंड्रयू मैकजैनेट और उनकी पत्नी चलाती हैं. ये दोनों ‘इस्केप एक्सपर्ट’ के नाम से अपनी कंपनी चलाते हैं.
ये दंपत्ति लोगों को न सिर्फ एक अंधेरे कमरे में बंद करता है, बल्कि इन कमरों में बंद लोगों को डराने का इंतजाम भी पूरा रहता है. ये कारोबार आपको अजीब जरूर लगे, लेकिन बड़ी-बड़ी कंपनियां भी अपने कर्मचारियों को इन कमरों में बंद होने के लिए भेजती हैं.
इस्केप एक्सपर्ट की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक कुछ अनजान लोगों को एक अंधेरे कमरे में कैद कर लिया जाता है. आपके पास कमरे से 1 घंटे के अंदर बाहर निकलने का टास्क होता है.
लेकिन कमरे से बाहर निकलना इतना आसान भी नहीं है. जब आप कमरे से बाहर निकलने की कोशिश करते हैं, तो आपको रास्ते में जोंबिज का मुकाबला करना पड़ता है. बाहर निकलने वाले रास्ते में कई ऐसे इंतजाम किए गए होते हैं, जो आपको डराने के लिए काफी होते हैं.
लेकिन अगर आपको लग रहा है कि इन कमरों का इस्तेमाल सिर्फ मनोरंजन की खातिर होता है, तो ऐसा नहीं है. बड़ी-बड़ी कंपनियां भी इनके कमरों को बुक करते हैं.
सीएनबीसी के मुताबिक इन कमरों के अंदर बंद होकर कई कर्मचारी टीम वर्क, लीडरशिप क्वालिटीज और अपनी थिंकिंग को बेहतर करने की कोशिश करते हैं. इसके लिए कंपनियां लाखों रुपये देती हैं.
इन लोगों का ये अनोखा बिजनेस न सिर्फ लोगों को डराता है, लेकिन यह उनके डर को खत्म करने में भी मदद करता है. इसके साथ ही उनके अंदर लीडरशिप क्वालिटीज को तराशने का काम भी यह कंपनी करती है.
यह एकमात्र कंपनी नहीं है, जो इस तरह का कारोबार करती है; इस्केप बिजनेस दुनिया में काफी तेजी से बढ़ रहा है. (सभी फोटो- इस्केप एक्सपर्ट)