स्पोर्ट्स

ये है वनडे क्रिकेट में 274 शतक लगाने वाली दुनिया की एकमात्र टीम, देखे टॉप-5 में भारत का स्थान

मित्रों इन दिनों सोशल मीडिया पर क्रिकेट को लेकर काफी खबरे वायरल हो रही है, जिसकी मुख्‍य वजह हो रहे इंग्‍लैड दौरे के दौरान हो रहे मुकाबले जो कि भारत और इंग्‍लैड के बीच खेला जा रहा है, हालांकि इस बार भारतीय टीम वनडे में कुछ खास नही कर पायी थी, जिसकी वजह से भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। आपको बता दें कि वनडे क्रिकेट में 274 शतक लगाने वाली एकमात्र टीम, टॉप 5 में भारत का स्‍थान जानकर आप अपने को गर्वान्वित महसूस करेगें।

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि क्रिकेट जगत में ऐसी कई टीमें है, जिसमें खतरनाक से खतरनाक खिलाडि़यों ने अहम भूमिका निभाते हुये कई विश्‍व रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किये है। अभी हाल ही के हुये वनडे में रोहिश शर्मा ने शतक मारा तो वही फखर जमान ने दोहरा शतक जड़ दिया, इसी क्रम में आज हम 5 ऐसी टीमों के संबंध में बात कर रहे जो टाप 5 की श्रेणी में आती है, जिसमें एक ऐसी भी टीम है, जो अब तक के वनडे मैचों में 274 शतक लगाने का ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम बनाया है, जो कुछ इस प्रकार से है…..

ऑस्‍ट्रेलिया – वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टीमों की सूची में आस्ट्रेलिया की टीम दूसरे स्थान पर है। आस्ट्रेलिया ने अबतक कुल 916 मैच खेले है और 219 शतक लगाए है। आस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा शतक रिकी पोंटिंग ने लगाया है जिन्होने 30 शतक लगाया है।

दक्षिण अफ्रीका – दुनिया की खतरनाक टीमों में से एक दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अबतक कुल 586 वनडे मैच खेला है जिसमे 168 शतक लगाया है। शतक लगाने के मामले में दक्षिण अफ्रीका की टीम चौथे स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 26 शतक हाशिम अमला ने लगाया है।

श्रीलंका – वनडे क्रिकेट में शतक लगाने के मामले में श्रीलंका पांचवें नंबर पर है। श्रीलंका की टीम के अबतक 816 वनडे मैच खेला है और 166 शतक ही बनाया है। श्रीलंका के ओर से सनथ जयसूर्या ने सबसे अधिक 28 शतक बनाने वाले बल्लेबाज है।

भारत – भारतीय टीम वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाली टीमों की सूचि में पहले स्थान पर है। भारतीय टीम ने कुल 942 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 274 शतक लगाया हैं। भारत के तरफ से सबसे ज्यादा 49 शतक सचिन तेंदुलकर ने लगाया है। सचिन के बाद विराट कोहली ने 35 शतक लगाये है।

पाकिस्तान – शतकों के मामले में पाकिस्तान की टीम ने तीसरे स्थान पर है। पाकिस्तानी टीम ने अबतक खेले गए 893 वनडे मैचों में 198 शतक लगाया है। पाकिस्तान की ओर से अबतक सबसे ज्यादा शतक सईद अनवर ने लगाया है जिन्होंने 20 शतक लगाये है।

Related Articles

Back to top button