फीचर्डराष्ट्रीय

योगेश्वर मेरे घर आते हैं तो पानी तक नहीं पीते…’

नई दिल्ली। नरसिंह यादव के बाद इंद्रजीत सिंह का डॉप टेस्ट पॉजिटिव आया है। ओलंपिक में भारत की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है। इन सबके बीच भारतीय रेसलिंग फेडरेशन नरसिंह के साथ खड़ा है। रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह ने ने भी इस मामले की सीबीआई जांच की मांग कर डाली है। इससे पहले नरसिंह ने भी सीबीआई जांच की मांग की थी।BB-Singh

सिंह ने कहा कि जांच हो लेकिन खिलाड़ियों को भी ध्यान रखना चाहिए। योगेश्वर दत्त वगैरह खिलाड़ी हमारे घर आते हैं तो भी सतर्क रहते हैं और पानी तक नहीं पीते। किसी थर्ड पार्टी की साजिश से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने मंगलवार को फिर माना कि इसके पीछे साजिश है और वो भी इस खेल से ही जुड़े लोगों की।

वहीं, यह मामला मंगलवार को महाराष्ट्र विधानसभा में भी उठाने की तैयारी है। नेता विपक्ष राधाकृष्ण विघेपाटील सदन ने कहा कि नरसिंह यादव के साथ साजिश की गई है। उन्होंने कहा कि क्योंकि नरसिंह महाराष्ट्र के हैं इसलिए वह सीएम फडणवीस से गुजारिश करेंगे की नरसिंह को इंसाफ दिलाने में वह मदद करें।

खेल मंत्री विजय गोयल ने आज भी नियम और कानून का ही हवाला दिया। उन्होंने कहा कि हम चूंकि NADA से बंधे हुए है इसीलिए जो रिपोर्ट्स आएंगी उसके बाद ही कुछ कह पाएंगे। किसी के द्वारा कुछ खिला दिए जाने के सवाल पर गोयल ने कहा कि यह सारी चीजें जांच का विषय हैं।

उन्होंने कहा कि अगर कोई साजिश भी होगी तो उसकी जांच मे टाइम लगेगा। हम अपने देश के अंदर ट्रांसपेरेंट सपोर्ट चाहते है। वहीं, नाडा के डीजी ने कहा- मैं सिर्फ इतना ही कह सकता हूं कि एक एथलीट का टेस्ट पॉजिटिव आया है।

Related Articles

Back to top button