अपराध

रंगदारी नहीं देने पर किराना व्यवसायी की गोली मारकर हत्या

पूर्वी चंपारण। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के पताही थानाक्षेत्र के बेलहीराम गांव में शुक्रवार की देर रात सशस्त्र अपराधियों ने किराना व्यवसायी प्रमोद सिंह की हत्या उनके घर में प्रवेश कर गोली मार कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश भाग निकलने में कामयाब रहे। हत्या की सूचना मिलने के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपनी अभिरक्षा में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए मोतिहारी भेजा है।रंगदारी नहीं देने पर किराना व्यवसायी की गोली मारकर हत्या

बताया गया है कि व्यवसायी स्वतंत्रता सेनानी स्व. रामशब्द सिंह के पौत्र शुक्रवार की रात अपने घर में सो रहे थे। इसी बीच अपराधी आए और काफी क्लोज रेंज से उनके सिर में गोली मारी और भाग निकले। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी है। पकड़ीदयाल के पुलिस उपाधीक्षक दिनेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में हत्यारों की खोज की जा रही है। हालांकि पुलिस को कोई ठोस कामयाबी नहीं मिली है। 

28 नवंबर 2017 को रंगदारी के लिए चली थी गोली

बताया गया है कि किराना व्यवसायी प्रमोद सिंह से अज्ञात अपराधियों ने रंगदारी मांगी थी। रंगदारी के लिए बाइक सवार तीन बदमाशों ने 28 नवंबर 2017 को व्यवसायी पर फायरिंग की थी। हालांकि उस हमले में व्यवसायी बाल-बाल बच गए थे। बदमाशों ने घटना में हीरो की न्यू स्ट्रीम बाइक का प्रयोग किया था। मामले में व्यवसायी ने तीन अज्ञात के विरुद्ध स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया था।

लोगों द्वारा विरोध के दौरान पकड़ी गई बाइक के सत्यापन के क्रम में उसका स्वामित्व शिकारगंज थानाक्षेत्र के हरनरैना निवासी जयराम मंडल के पास पाया गया। हालांकि, पुलिस उक्त मामले में अबतक किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस को पुरानी घटना के बारे में जानकारी थी। लेकिन, बदमाश नहीं पकड़े जा सके थे। इस बीच हुई घटना अपराधियों के बढ़ते मनोबल का परिचायक है।  घटना में कई तथ्य सामने आए हैं। घटना में नजदीक के आदमी के शामिल होने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है। मामले की जांच चल रही है। प्रारंभिक जानकारी के आधार पर अपराधियों की खोज की जा रही है।

Related Articles

Back to top button