राजधानी दिल्ली में कोहरा बढ़ने की बनी संभावना, गिरेगा तापमान
दिल्ली-एनसीआर के तमाम इलाकों में अगले 24 से 48 घंटों में कोहरा बढ़ने की संभावना बन रही है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिम भारत में इस समय हवाओं की रफ्तार एक बार फिर से घट गई है और रात के तापमान नीचे आने से कोहरे के लिए अनुकूल स्थितियां बन गई हैं.
हवा में नमी बढ़ने से बढ़ सकता कोहरा
राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान गिरकर 11.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. मौसम विभाग के डायरेक्टर आर विशेन के मुताबिक इन सबके बीच उत्तर-पूर्व से आ रही हवाओं में नमी की मात्रा ज्यादा होने से कोहरे का घनापन बढ़ सकता है.
आने वाले दिनों में होगी ये स्थिति
इन स्थितियों में मौसम विभाग की फोरकास्ट के मुताबिक राजधानी दिल्ली में 12 नवंबर को दिल्ली-एनसीआर के तमाम इलाकों में मध्यम दर्जे का कोहरा पड़ेगा. 13 नवंबर को सुबह शाम का कोहरा रह सकता है और उसके बाद आसमान साफ हो जाएगा. 14 नवंबर को सुबह शाम का कोहरा रह सकता है और उसके बाद आसमान साफ हो जाएगा. 15 नवंबर को रात और दिन दोनों ही तापमान में गिरावट के साथ कोहरे की संभावना है. 16 नवंबर को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री से नीचे और दिन का तापमान 27 डिग्री के नीचे पहुंच जाएगा. इस दिन कोहरे की संभावना ज्यादा है.
जल्द गिरने लगेगा पारा
मौसम विभाग के मुताबिक इस समय एक कमजोर वेस्टर्न डिस्टर्बेस उत्तर भारत की तरफ पहुंच रहा है. अगले दो दिनों तक इसका असर जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कहीं कहीं नजर आएगा. लेकिन इस सिस्टम की वजह से अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में इजाफा होगा और उसके बाद इसमें गिरावट आएगी.