नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि भारत अपने सभी पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध चाहता है। पाकिस्तान को इसकी पहल करनी होगी और भारत के खिलाफ आतंक को बढ़ावा देने में अपनी जमीन का इस्तेमाल बंद करना होगा। संवाददाता सम्मेलन में गृहमंत्री ने कहा कि जहां तक पाकिस्तान की बात है, वह हमारा पड़ोसी देश है। हम अपने सभी पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस दिशा में पाकिस्तान को प्रयास करने होंगे। आतंक को मदद देने और बढ़ावा देने में अपनी जमीन के इस्तेमाल पर रोक लगाने की पाकिस्तान को पहल करनी होगी। रमजान के दौरान संघर्षविराम की पृष्ठभूमि में अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में सिंह ने कहा कि अमन पसंद लोगों के लिए रमजान का महीना बेहद पाक होता है। प्रधानमंत्री ने संघर्ष विराम की घोषणा इसलिए की है ताकि उन्हें रमजान के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो।