राजनाथ सिंह रविवार को कश्मीर जाने से पहले करेंगे बैठक।
नई दिल्ली:केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह रविवार (4 सितंबर) को कश्मीर जाने से पहले सर्वदलीय बैठक करेंगे। यह मीटिंग संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार द्वारा बुलाई गई है।
– इस मीटिंग में कश्मीर जाने से पहले की रणनीति बनाई जाएगी। इसके बाद रविवार को राजनाथ सिंह सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ कश्मीर के लिए रवाना होंगे। ये सभी लोग वहां पहुंचकर लोगों से, संस्थाओं से बातचीत करेंगे। जिससे अशांत चल रही कश्मीर घाटी को शांत करने का प्रयास किया जा सके।
मिली जानकारी के मुताबिक, कुल 28 लोग कश्मीर जाएंगे। इसमें सांसद और कुछ सीनियर अधिकारी शामिल हैं। इन लोगों में वित्त मंत्री अरुण जेटली, केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ-साथ AIMIM के असदुद्दीन औवेसी शामिल हो सकते हैं। कश्मीर घाटी में 8 जुलाई से कर्फ्यू लगा हुआ है। कर्फ्यू लगे हुए 70 से ज्यादा दिन हो चुके हैं। फिलहाल कई जगहों से कर्फ्यू हटाया भी गया था।
-कश्मीर में हालात हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद बिगड़े थे। अबतक 70 से ज्यादा लोग मर चुके हैं और 5 हजार से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। इसमें फोर्स के लोग भी शामिल हैं। विरोध कर रहे लोग लगातार पुलिस और सेना को निशाना बना रहे हैं।