ज्ञान भंडार

राजस्थान: 190 फीट के बोरवेल में गिरी 3 साल की ज्योति निकाली गई

19_1443998571जयपुर (राजस्थान). जयपुर के दौसा में 190 फीट गहरे बोरवेल में गिरी बच्ची को रविवार देर रात सेफ निकाल लिया गया। बता दें कि दोपहर को खेलते समय तीन साल की ज्योति खुले बोरवेल में गिर गई थी।
 
कैसे गिरी थी बच्ची?
रविवार करीब दोपहर दो बजे रामे‌श्वर मीणा की पत्नी रामबाई खेत में काम कर रही थी। उसके साथ ज्योति भी वहीं थी। वह खेलते-खेलते पास बोरी के टाट से ढके बोरवेल में जा गिरी। 190 फीट गहरे बोरवेल में लड़की करीब 20 फीट की गहराई पर अटकी थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर एडमिनिस्ट्रेशन, पुलिस और रेस्क्यू टीम पहुंची। रेस्क्यू टीम ने तुरंत काम शुरू कर दिया था।
 
फिर सामने आई लापरवाही
गैर जरुरी खुले बोरवैल को बंद करने के लिए करीब ढ़ाई महीने पहले ही सरकार ने कलेक्टर्स को रिमाइंडर भेजा था। लेकिन लालसोट की घटना ने साबित कर दिया है कि अभी भी लापरवाही जारी है। पिछले दिनों अजीतगढ़ में एक लड़की के बोरवैल में गिरने के बाद सरकार ने फिर से ऐसे आदेश निकाले थे। डिजास्टर एंड रिलीफ डिपार्टमेंट के सेक्रेटरी रोहित कुमार ने 15 जुलाई को कलेक्टर्स को ऑर्डर जारी कर गैरजरुरी बोरवैल बंद करने को कहा था।

 

Related Articles

Back to top button