ज्ञान भंडार

गुजरात सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाया

गुजरात में चुनावी गहमागमी के बीच भाजपा सरकार ने आज पेट्रोल और डीजल पर वैट में चार प्रतिशत की कमी करने की घोषणा की जो मध्यरात्रि से अमली हो जायेगा। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने आज इसकी घोषणा की। इससे राज्य में आज मध्यरात्रि से पेट्रोल 2 रूपये 93 पैसे प्रति लीटर तथा डीजल दो रूपये 72 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो जायेगा। राजधानी गांधीनगर में इनकी नयी कीमत क्रमश: 67 रूपये 53 पैसे और 60 रूपये 77 पैसे प्रति लीटर हो जायेगी। इसके साथ ही सरकार ने राज्य में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की राशन दुकानो के कमीशन में 19 रूपये प्रति क्विंटल की बढोत्तरी कर दी और यह 83 रूपये से बढ कर 102 रूपये प्रति क्विंटल हो जायेगा।

राज्य सरकार के इस फैसले को गुजरात में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से जोड कर देखा जा रहा है। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में भारी गिरावट के बावजूद भाजपा सरकार ने पेट्रोल डीजल पर कर में लंबे समय तक कोई कमी नहीं की थी पर अब चुनाव आने पर जनता को बरगलाने के लिए थोडी सी कमी की जा रही है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता मनीष दोषी ने कहा कि जनता यह सब समझती है और चुनाव में भाजपा को सबक सिखायेगी।

Related Articles

Back to top button