जयपुर : राजस्थान के जयपुर शहर के माणक चौक क्षेत्र में 4.77 कराेड़ रु. के नकली नाेट पकड़े गए। पुलिस मुख्यालय की क्राइम ब्रांच एवं माणक चौक थाना पुलिस ने आमेर के रहने वाले खेम चंद उर्फ खेमा तथा राजेश उर्फ राहुल काे गिरफ्तार कर ये पैसे जब्त किए है। आराेपियाें के पास से 11 गृह निर्माण समितियों की सील-मोहरें, आवंटन पत्र, स्टैम्प पेपर, नकली पिस्टल, गुप्ती और कटार भी प्राप्त हुई है। आरोपी खेमा हत्या व नकली नोट बेचने के मामले में पूर्व भी जेल की हवा खा चुका है। एडीजी क्राइम बीएल सोनी के मुताबिक, बीते बुधवार को क्राइम ब्रांच के एसआई रामसिंह को खबर प्राप्त हुई कि माणकचौक क्षेत्र में नकली नोट बेचने वाले दो युवक घूम रहे हैं। तत्पश्चात कार्रवाई की गई।
आरोपी बाजार में लोगों को पहचानकर चिह्नित कर सुनसान स्थान पर बुलाकर नकली नोटों का सौदा कर असली पैसे हड़प लेते। नकली पिस्टल दिखाकर ये उन्हें डराते भी थे। ऐसा करके ये अब तक लगभगब 20 लाख की कमाई कर चुके हैं। पूछताछ में समक्ष आया है कि आराेपी नकली नोटों की गड्डी के आगे-पीछे असली नोट लगाकर जमीनों की खरीद-फरोख्त भी कर चुके हैं। अब पुलिस सोसायटियों के आवंटन पत्रों की भी छानबीन कर रही है।