उत्तर प्रदेशलखनऊ

राज्य मुख्यालय लखनऊ में भव्य पाल भवन का निर्माण 

लखनऊ। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भव्य पाल भवन निर्मित करने के लिए 2 अक्टूबर 2017 को मेहता स्कूल, आजाद नगर, आलमबाग, लखनऊ में भवन निर्माण गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह पी.बी.डी. अधिवक्ता समिति तथा समाज के समाजसेवी बहनों एवं भाइयों के सम्मिलित सहयोग से आयोजित हुई। गोष्ठी की अध्यक्षता प्रेम प्रकाश पाल, पी.सी.एस. जे ने की। इस अवसर पर पाल बघेल धनगर समाज के भवन को बनाने हेतु ट्रस्ट का गठन किया गया। ट्रस्ट के टोटल 17 सक्रिय मेंबर तथा सामान्य मेंबर भी बनाये गए। सभी मेंबर्स ने भवन बनाने का संकल्प लिया।
सक्रिय मेंबर्स ने 21,000 रूपये प्रति मेंबर ने अपना योगदान देने का वचन दिया। सदस्य के लिये रूपये 5,000 का सदस्यता शुल्क रखा गया। यह शुल्क आम सभा की सहमति से तय किया गया।  समाज के विकास एवं भवन निर्माण हेतु सभी भाइयों ने अपने-अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किये। सभी उपस्थित भाइयों ने संकल्प लिया कि तन मन धन लगा कर भव्य भवन का निर्माण किया जायेगा। अतः सभी भाइयों-बहनों से विनम्र निवेदन है कि भवन के निर्माण में तन मन धन से सहयोग करे ताकि अपने समाज का भी भवन रूपी मंदिर का निर्माण राज्य मुख्यालय में हो सके।

Related Articles

Back to top button