जम्मू: पाकिस्तान रेंजर्स ने शनिवार आधी रात के बाद जम्मू एवं कश्मीर से लगी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर भारतीय क्षेत्र में गोलीबारी की। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, ‘पाकिस्तान रेंजर्स ने आर.एस.पुरा सेक्टर के कोट्रांका इलाके स्थित सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की चौकी पर बिना उकसाहट गोलीबारी की।’ गोलीबारी आधी रात के बाद 1.30 बजे शुरू हुई, जिसका बीएसएफ ने प्रभावी तरीके से जवाब दिया। उन्होंने बताया, ‘इलाके में आधी रात के बाद 2.30 बजे तक दोनों तरफ से गोलीबारी चलती रही।’ अधिकारी ने बताया कि इस दौरान भारतीय पक्ष में कोई हताहत नहीं हुआ है। पिछले सात दिनों से पाकिस्तानी अर्धसैनिक बल के जवान द्विपक्षीय संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन कर रहे हैं, जिससे जम्मू, सांबा और कठुआ जिले के हजारों गांवों में लोग दहशत में हैं। सीमावर्ती इलाके में रहने वाले लोगों को अपना घर तथा खेत छोड़ कर जाना पड़ा है।