राज्यराष्ट्रीय

गुरुवार से ऊटी में RSS के अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक की तीन दिवसीय बैठक

नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक की तीन दिवसीय महत्वपूर्ण बैठक इस बार तमिलनाडु के ऊटी में होने जा रही है। बैठक की शुरूआत गुरुवार, 13 जुलाई को होगी और समापन शनिवार 15 जुलाई को होगा।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने बैठक को लेकर बयान जारी कर बताया कि, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक इस वर्ष 13,14 और 15 जुलाई को तमिलनाडु के कोयम्बटूर के निकट ऊटी में आयोजित हो रही है।

संघ की इस अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक में सरसंघचालक मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले के साथ सभी सह सरकार्यवाह- कृष्ण गोपाल, मनमोहन वैद्य, सीआर मुकुंद, अरुण कुमार और रामदत्त मुख्य रूप से शामिल होंगे। बैठक में सभी प्रांतों के प्रांत प्रचारक, सह प्रांत प्रचारक, क्षेत्र प्रचारक और सह क्षेत्र प्रचारकों के साथ-साथ सभी कार्य विभागों के अखिल भारतीय अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

बैठक में संघ से जुड़े विविध संगठनों के अखिल भारतीय संगठन मंत्री भी शामिल होंगे। बैठक में मुख्यतः इस वर्ष हुए संघ शिक्षा वर्गों के वृत्त व समीक्षा, संघ शताब्दी कार्यविस्तार योजना की अभी तक हुई प्रगति, शाखा स्तर के सामाजिक कार्यों का विवरण व परिवर्तन के अनुभवों का आदान-प्रदान आदि विषयों पर चर्चा होगी।

बैठक में आगामी चार-पांच माह के कार्यक्रमों की योजना तथा वर्तमान स्थिति के संदर्भ में भी चर्चा होगी। सामान्य तौर पर, आरएसएस यह वार्षिक बैठक मुख्यतः संगठनात्मक विषयों पर चर्चा करने के लिए हर वर्ष आयोजित करता है जिसमें संघ संगठन से जुड़े अपने कार्यों की समीक्षा करता है और साथ ही भविष्य की योजना भी बनाता है। लेकिन 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव और भाजपा के मिशन’ साउथ इंडिया’ के मद्देनजर इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button