रामजस कॉलेज में हुई हिंसा और उस पर करगिल शहीद की बेटी गुरमेहर कौर के सोशल मीडिया पर कैंपेन को लेकर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। मामले को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्र राजनीति से लेकर देश की राजनीति तक गर्मायी हुई है। सोमवार को ABVP ने तिरंगा मार्च निकाला तो मंगलवार को AISA ‘पब्लिक प्रोटेस्ट मार्च’ निकाल रही है। पहले गुरमेहर भी इसमें शामिल होने वाली थीं, पर मंगलवार सुबह उन्होंने इसमें न जाने की बात कहकर चौंका दिया। इस बीच कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह और अरविंद केजरीवाल भी इस विवाद में कूद पड़े हैं। खबर है कि दिग्गी मार्च में शामिल हो सकते हैं। उधर केजरीवाल इस सिलसिले में दिल्ली के उप-राज्यपाल से मुलाकात करेंगे।
ABVP के बाद AISA का मार्च
सोमवार को ABVP के तिरंगा मार्च के बाद मंगलवार को AISA खालसा कॉलेज से 12:30 बजे ‘पब्लिक प्रोटेस्ट मार्च’ निकाल रही है। इसमें स्टूडेंट्स और टीचर्स दोनों शामिल होंगे। खालसा कॉलेज से आर्ट्स फैकल्टी तक निकाले जाने वाले इस मार्च में डीयू ही नहीं, जेएनयू, आईपी, आंबेडकर यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स और टीचर्स भी शामिल होंगे। डूटा, जेएनयूटीए ने भी इस मार्च को समर्थन दिया है। कांग्रेस के कई सीनियर नेता भी इसमें शामिल हो सकते हैं। दिग्विजय सिंह और ऑस्कर फर्नांडिस के मार्च में शामिल होने की खबर है।
समर्थन के आए केजरीवाल
करगिल शहीद के पिता गुरमेहर के साथ
करगिल में शहीद हुए सौरभ कालिया के पिता एनके कालिया ने भी गुरमेहर को मिलीं रेप की धमकियों को लेकर कहा है कि दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘एक महिला का सम्मान और प्रतिष्ठा सर्वोपरि है, दोषियों को सजा जरूर मिलनी चाहिए।’
कांग्रेस-बीजेपी नेताओं के बीच बयानबाजी
कांग्रेस के गुरमेहर के पक्ष में उतर आने के बाद इस मसले पर बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के बीच तीखी बयानबाजी होनी शुरू हो गई है। राहुल पर निशाना साधते हुए पीएमओ में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, ‘राहुल गांधी को यह साफ करना चाहिए कि क्या वह और उनका पार्टी नेतृत्व उनके कुछ सहयोगियों द्वारा दिए गए बयान का समर्थन करते हैं?’ बता दें कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और कुछ अन्य कांग्रेस नेताओं ने गुरमेहर के समर्थन में बयान दिए थे।
गुरमेहर को वाड्रा का भी साथ
प्रियंका गांधी के पति और कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा ने भी गुरमेहर का समर्थन किया है। उन्होंने गुरमेहर के लिए कहा,’मैं आपके साथ हूं और जो भी लोग अपने अधिकारों और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के पक्ष में हैं, मैं उन सभी के साथ हूं। राष्ट्र को आप पर गर्व है कि आप फासीवादी ताकतों से लड़ रही हैं।’