राज्य
रामलीला में युवकों की मारधाड़ लीला, बाइकों को लगाई आग
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/10/53_1444020346.jpg)
![53_1444020346](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/10/53_1444020346.jpg)
बच्चे के झगड़े से शुरू हुआ था विवाद
जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों के बीच बच्चों के झगड़े से विवाद की शुरूआत हुई थी। रविवार रात को घायल नरेश सैनी मेडिकल स्टोर पर दवाई लेने गया था। वहां रामलीला में दूसरा पक्ष पहले से मौजूद था, जिन्होंने उस पर हमला कर दिया। पहले दोनों के बीच कहासुनी हुई जो जल्द ही मारपीट में बदल गई। दूसरे पक्ष के लोग भी सामने आ गए। युवकों ने दो मोटर साइकिलों में आग लगा दी। जब तक पुलिस पहुंची युवक फरार हो चुके थे। नरेश सैनी और उसका भाई घायल अवस्था में अस्पताल में उपचाराधीन है।