बोनी कपूर श्रीदेवी की अस्थियां स्पेशल एयरक्राफ्ट में लेकर चेन्नई पहुंचे थे। शनिवार को श्रीदेवी की अस्थियां लेकर वो रामेश्वरम के लिए रवाना हुए, जहां पूरे धार्मिक रीति-रिवाज के साथ रामेश्वरम के समंदर में अस्थियों को प्रवाहित कर दिया गया।
आपको बता दें कि श्रीदेवी के अंतिम संस्कार के लिए तमिलनाडु से पंडित बुलाए गए थे। अपनी चुलबुली अदाओं से हर किरदार में जान फूंक देने वाली श्रीदेवी का 28 फरवरी को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया था। श्रीदेवी को सफेद रंग बहुत पसंद था इसलिए सफेद फूलों से सजे खुले वाहन पर उनकी अंतिम यात्रा निकली।
आपको बता दें कि 24 फरवरी को श्रीदेवी का दुबई में निधन हो गया था। पहले उनकी मृत्यु का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया था, मगर बाद में पोस्टमॉर्टम और फॉरेंसिक जांच रिपोर्टों में इसकी वजह बाथटब में दुर्घटनावश डूबना बताई गई।