राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने पारसी नववर्ष की शुभकामनाएं दीं
नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को पारसी नववर्ष “नवरोज” की शुभकामनाएं दीं।
राष्ट्रपति कोविन्द ने ट्वीट कर कहा, “नवरोज मुबारक। पारसी समुदाय के लोगों ने भारत के विकास और विकास के कई पहलुओं में अपार योगदान दिया है। पारसी नव वर्ष सभी के जीवन में एकता, समृद्धि और खुशीयां लाए और देशवासियों के बीच सद्भाव और बंधुत्व की भावना को और मजबूत करे।”
उपराष्ट्रपति नायडू ने ट्वीट कर कहा, “पारसी नववर्ष के अवसर पर देशवासियों को हार्दिक बधाई! नवरोज़ स्नेह, करुणा और भाईचारे का प्रतीक है। इस अवसर पर राष्ट्रीय जीवन में पारसी समुदाय के योगदान का अभिनंदन करता हूं। नववर्ष आपके जीवन में सुख, स्वास्थ्य, समृद्ध लाए, आप और आपके परिजन सुरक्षित रहें।”
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “पारसी नव वर्ष की बधाई। सुख, समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य से भरे साल के लिए प्रार्थना। भारत विभिन्न क्षेत्रों में पारसी समुदाय के उत्कृष्ट योगदान का सम्मान करता है। नवरोज मुबारक।”