नई दिल्ली : 13वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिये आज औपचारिक घोषणा कर दी गई है। राजनीतिक दलों में अब भी उम्मीवार के नाम को लेकर उलझन बनी हुई है। जहां तक बीजेपी का प्रश्न है उसकी कोर कमेटी की आज बैठक हुई जिमसें तय किया गया कि पार्टी अपना प्रत्याशी 23 जून को घोषित करेगी। विपक्षी दल में भी इस मुद्दे को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। यूपीए ने आज ही शाम को बैठक बुलाई है।
ये भी पढ़ें: 9 दिन तक फ्लिपकार्ट और शॉपक्लूज पर भारी छूट का ऑफर
राष्ट्रपति प्रत्याशी को लेकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने प्रधानमंत्री मोदी को इस मामले की जानकारी देकर कहा कि इस चुनाव में 17 पार्टियों का साथ उनको मिलेगा। प्रधानमंत्री का 25 जून से अमेरिका दौरा शुरू होने वाला है। इससे पहले ही उम्मीदवार का नाम तय करने का फैसला किया गया है। ऐसे में 23 जून को एनडीए अपना प्रत्याशी मैदान में उतारेगी। राष्ट्रपति पद के लिये विपक्षी पार्टियों की 10 सदस्यीय उप समिति आज शाम 4 बजे संसद लाइब्रेरी बिल्डिंग में मुलाकात करेगी जिसमें संभावित उम्मीदवार पर विचार किया जावेगा।
ये भी पढ़ें: बैंकरों का आरोप, जानबूझकर किसान नहीं चुकाते बैंकों कर्ज
इसके सदस्य गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, शरद यादव, प्रफुल पटेल, लालू प्रसाद यादव, सीताराम येचुरी, डेरेक ओ ब्रीयन, सतीश चंद्र मिश्रा, गोपाल यादव और आरएस भारती इस मीटिंग में शामिल होने वाले हैं। इससे पहले निर्वाचन आयोग ने महामहिम चुनाव की अधिसूचना जारी की। चुनाव की दिनांक 17 जुलाई रहेगी। इस हेतु नामांकन 28 जून तक जमा किया जा सकेगा। नामांकन पत्रों की जांच के लिये 29 जून तथा नाम वापसी हेतु 1 जुलाई आखिरी तारीख है। वोटिंग 17 जुलाई को होगी तथा मतगणना 20 जुलाई को की जाएगी।