राष्ट्रीय

राहुल पहुंचे कोल्लम, त्वरित कार्रवाई के लिए चांडी सरकार की सराहना की

rahul-gandhi-in-kerala_650x400_81460302126एजेन्सी/  कोल्लम: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल में कोल्लम के पास स्थित पुत्तिंगल देवी मंदिर में भीषण आग के बाद रविवार को घटना स्थल का दौरा किया और हादसे पर केरल सरकार की ‘त्वरित एवं निर्णायक’ प्रतिक्रिया की सराहना की।

राहत के हरसंभव प्रयास का वादा
इस अग्निकांड में 106 लोगों की मौत हो गई जबकि 383 लोग घायल हुए हैं। राहुल ने घायलों से भी मुलाकात की और भीषण हादसे से प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए ‘हरसंभव प्रयास’ करने का वादा किया। उन्होंने कहा, ‘जहां तक राज्य सरकार, चांडी जी और अन्य का सवाल है, जो भी संभव होगा, करेंगे। अगर कुछ ऐसा है जिसे केंद्रीय स्तर पर संसद में उठाने की जरूरत है तो वो हम करेंगे।’ इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना स्थल का दौरा किया।

कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री ओमन चांडी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और जिला अधिकारियों के साथ बैठक की। राहुल ने इसे पूरे देश के लिए दुखद बताया और घटना पर राज्य की कांग्रेस सरकार की ‘त्वरित एवं निर्णायक’ प्रतिक्रिया की सराहना की।

Related Articles

Back to top button