फीचर्डव्यापार

रिजर्व बैंक के अगले गवर्नर के लिए 4 नाम शॉर्टलिस्ट

rbi_web_2016627_143754_27_06_2016एजेंसी/ नई दिल्ली। रिजर्व बैंक के अगले गवर्नर के लिए सरकार अब महज चार लोगों की लिस्ट पर गौर कर रही है। इनमें से तीन केंद्रीय बैंक के अनुभवी अर्थशास्त्री हैं और चौथी देश के सबसे बड़े बैंक की चेयरमैन हैं।

सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब केवल रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर उर्जित पटेल, पूर्व डिप्टी गवर्नर राकेश मोहन, सुबीर गोकर्ण और भारतीय स्टेट बैंक की चेयरमैन अरुंधति भट्टाचार्य की उम्मीदवारी पर राय-शुमारी की जा रही है।

दो सरकारी अधिकारियों का यह भी कहना है कि मौजूदा गवर्नर रघुराम राजन की उस सर्च कमेटी से जुड़ने की संभावना थी, जिसे नए छह सदस्यों की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के तीन बाहरी सदस्यों की नियुक्ति करनी है। इन अधिकारियों ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि इसका उद्देश्य मामले की संवेदनशीलता की वजह से एमपीसी का गठन जल्द से जल्द, खास तौर पर डॉ राजन के उत्तराधिकारी की घोषणा से पहले करना है।

Related Articles

Back to top button