रितेश सिधवानी ने कोविड-19 में मुंबई की जाबांज पुलिस की सुरक्षा में दिया योगदान
नई दिल्ली : देश और दुनिया में फैली महामारी के इस वक़्त में, नर्स, डॉक्टर और पुलिसकर्मियों सहित कई अन्य फ्रंटलाइन वर्कर हमें अपने घरों में महफूज़ रखते हुए खुद इस लड़ाई से लड़ रहे हैं। मुंबई पुलिसकर्मियों के सम्मान और उनके समर्थन में, निर्माता रितेश सिधवानी ने देश के इन हीरों की सुरक्षा में योगदान दिया है।
रितेश सिधवानी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा,”उन लोगों की हिम्मत को सलाम करता हूँ जो हमेशा से सभी बुराइयों के खिलाफ पहरेदारी करते आये हैं! हम उनकी निस्वार्थता के स्तर से मेल नहीं खा सकते, लेकिन हम निश्चित रूप से उनकी मदद कर सकते हैं। हमने यानी एक्सेल ने अपने मुंबई पुलिस हीरो की सुरक्षा में योगदान देने की प्रतिज्ञा ली हैं। आपका क्या विचार है? #MumbaiPoliceFoundation” रितेश ने इससे जुड़ी अधिक जानकारी भी साझा की है जिसके जरिये लोग अपना योगदान चिह्नित कर सकते हैं।
Saluting the courage of those who stay on guard against all evils – always! We can't match their level of selflessness, but we can surely have their backs.
We at Excel pledge to contribute towards safeguarding our Mumbai Police Heroes. What about you?#MumbaiPoliceFoundation pic.twitter.com/vL9DqA3yeX— Ritesh Sidhwani (@ritesh_sid) May 2, 2020
हालांकि सभी फिल्मों पर प्रोडक्शन रुका हुआ है, और ऐसे समय में, प्रोडक्शन गिल्ड ऑफ इंडिया ने अपने वर्कर्स को इसके प्रभाव से बचाने के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। इससे पहले, रितेश ने दिहाड़ी कर्मचारियों की मदद के लिए एक राहत कोष स्थापित करने में अपना समर्थन दिया था, जो फिल्मों, टेलीविजन और ओटीटी कंटेंट प्रोडक्शन पर पूर्ण लॉकडाउन के कारण अपने दैनिक वेतन को बनाने में सक्षम नहीं है। इस तरह के समय में, प्रमुख नामों द्वारा इस तरह के कदम निश्चित रूप से दूसरों के अनुसरण के लिए एक उदाहरण स्थापित करते हैं। और अब यह कदम, उनके प्रयासों को प्रोत्साहित करने में मदद करेगा और इस बात को हाईलाइट करेगा कि इन परिस्थितियों में पुलिस बल सबसे आगे हैं।