स्पोर्ट्स

‘रियो के हिरोज’ को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से नवाजा गया

800x480_IMAGE57287621

नई दिल्ली: रियो ओलंपिक 2016 में अपने शानदार प्रदर्शन से भारत का नाम रोशन करने वाला चार खिलाड़ियों को आज राष्ट्रपति ने राजिव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से नवाजा है। इन खिलाड़ियों के यह पुरस्कार साल 2016 में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए दिया गया है।

बता दे कि ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधु और साक्षी मलिक के अलावा जिम्नास्ट दीपा करमाकर और निशानेबाज जीतू राय को सोमवार को राजिव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से नवाजा है। बैडमिंटन खिलाड़ी सिंधु को यह पुरस्कार रियो ओलंपिक में महिला एकल का सिल्वर मेडल जीतकर नया इतिहास रचने के लिए मिला तो वहीं साक्षी को महिला कुश्ती के 58 किग्रा में ब्रॉन्ज मेडल पदक हासिल करने लिए मिला है।

इसके अलाव ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला जिम्नास्ट दीपा और निशानेबाज जीतू राय को उनके बेहर प्रदर्शन के लिए यह पुरस्कार दिया गया है। बता दे कि प्रतियोगिता में दीपा 0.15 अंक के अंतर से कांस्य पदक से चूक गयी थी।

गौर हो कि जीतू ने पिछले दो वर्षो में कई पदक जीते जिनमें एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड तथा विश्व चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल शामिल हैं। इसके अलावा मंत्रालय ने खिलाड़ियों के कोच को द्रोणा चार्य पुरस्कार से नवाजा है तो 15 अन्य खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार से नवाजा गया है।

बताते चले कि इस साल का द्रोणाचार्य पुरस्कार पाने वाले दीपा के कोच बिश्वेश्वर नंदी और विराट कोहली के मेंटर राजकुमार शर्मा के साथ नागपुरी रमेश, सागर मल दयाल , प्रदीप कुमार , आजीवन और महावीर सिंह व अन्य को दिया गया है।

Related Articles

Back to top button