राज्य

रेवाड़ी में तेज आंधी में गिरी गौशाला की दीवार, 35 गायों की मौत 32 घायल

रेवाड़ी। बुधवार रात को तेज आंधी के कारण रेवाड़ी के जाटूसाना में शिव गौशाला की दीवार गायों के ऊपर गिर गई। इस हादसे में 35 गायों की दीवार के नीचे दबने से मौत हो गई, जबकि 32 घायल हैं। घायल गायों को झज्जर ले जाया गया है, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। तेज आंधी में पहले लोहे की टीन उड़ी फिर गिरी दीवार…
रेवाड़ी में तेज आंधी में गिरी गौशाला की दीवार, 35 गायों की मौत 32 घायल
– बता दें कि बुधवार शाम को अचानक मौसम बदला और दिन की तेज धूप के बाद बादल छा गए।
– पहले हल्की बूंदाबांदी आई और रात में तेज आंधी चली। इस आंधी में लोहे की टीन से बनाई गई गौशाला की छत उड़ गई।
– लोहे की टीन 100 से 200 मीटर दूर तक उड़कर चली गई। गौशाला प्रबंधन जब तक कुछ समझ पाता अचानक शैड की एक दीवार गायों के ऊपर गिर गई।
– रात का अंधेरा और लाइट न होने के कारण जल्दी बचाव कार्य नहीं चल सका। सुबह तक मलबे को हटाकर गायों को निकाला गया।
– इसमें 35 गायों की मौत हो चुकी थी, जबकि 32 घायल हैं। घायल गायों को झज्जर पशु अस्पताल में ले जाया गया है।
 
घटना का जायजा लेने पहुंचा पुलिस व प्रशासन
– घटना का जायजा लेने के लिए प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। आईपीएस भारती अरोड़ा भी यहां पहुंची है। उन्होंने अपने स्तर पर 50 हजार रुपए गौशाला को दिए हैं।

Related Articles

Back to top button