व्यापार
रोशनी के साथ-साथ मच्छरों का भी सफाया करेगा यह बल्ब
एजेंसी/ घरों में मच्छर, मक्खी, कीड़े-मकोड़ों को मारने के लिए अभी तक आप कीटनाशक का इस्तेमाल करते थे, लेकिन अब एक ऐसा स्मार्ट बल्ब आ गया है जो न केवल आपके घर को रोशन करेगा बल्कि घर के कीड़े-मकोड़ो को भी मार भगाएगा।
जेप्प लाइट नाम के इस एलईडी बल्ब में उपलब्ध जेप्पिंग ग्रिड महज 1 वॉट का ही इस्तेमाल करती है यानि ये बल्ब एनर्जी एफिशिएंट है। यह बल्ब 500 स्क्वायर फीट एरिया में मच्छरों को अपनी नीली लाइट से अट्रैक्ट करता है।
ऐसा होने से मच्छर इसकी ओर खींचते है और फिर ग्रिड से चिपक कर मर जाते हैं। यह एलईडी बल्ब लगातार 50,000 घंटें चल सकता है। कंपनी ने इसकी कीमत 20 डॉलर रखी है।