स्पोर्ट्स

रोहित शर्मा ने तोड़ दिया कोहली का वर्ल्ड रिकॉर्ड, ठोका तूफानी फिफ्टी

नई दिल्ली: भारतीय टीम के इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के आखिरी T20 इंटरनेशनल मैच में तूफानी अर्धशतक ठोका है। इसी अर्धशतक के साथ रोहित शर्मा ने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रोहित शर्मा अब अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 50 या इससे ज्यादा रन की पारी खेलने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं।

दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 35 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 51 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 145 से ज्यादा का रहा। रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल करियर की ये 21वीं फिफ्टी थी, लेकिन उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर की ये 25वीं 50 या इससे ज्यादा रन की पारी थी। इस मामले में रोहित शर्मा पहले विराट कोहली की बराबरी किए हुए थे, लेकिन अब हिटमैन रोहित रन मशीन कोहली से आगे निकल गए हैं।

विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 24 बार 50 या इससे ज्यादा रन की पारी खेली है, लेकिन रोहित शर्मा ने 25वीं बार ये कमाल किया है। रोहित शर्मा के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 4 शतक और 21 अर्धशतक हैं। रोहित शर्मा इस मैच में 41 गेंदों में 60 रन बनाने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए। इस शॉट खेलने के दौरान उनके पैर में क्रैंप आया था, जिसके कारण उनको चलने में परेशानी हो रही थी।

T20 इंटरनेशनल क्रिकेट सबसे ज्यादा 50 प्लस रन की पारियां

25 बार – रोहित शर्मा

24 बार – विराट कोहली

Related Articles

Back to top button