उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ
लखनऊ में 15 अगस्त पर मदरसे में बांटी गई मिठाई खाकर बच्चे बीमार

लखनऊ के एक मदरसे में स्वतंत्रता दिवस पर बांटी गई मिठाई खाकर 20 बच्चों की हालत बिगड़ गई। बच्चों को अस्पताल ले जाया गया है। मिठाई की दुकान पर भी टीम जांच करने पहुंची।
जानकारी के मुताबिक मोहनलालगंज के मऊ स्थित सय्यादना अबूबकर सिद्दीक मदरसे में कार्यक्रम के बाद करीब 70 बच्चों को मिठाई बांटी गई। मिठाई खाकर बच्चों ने पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत की।
धीरे-धीरे 20 बच्चों की हालत बिगड़ गई। मदरसे के मौलवियों ने बच्चों को तुरंत सीएचसी में भर्ती करवाया। बताया जा रहा है कि मदरसे में मोहनलाल गंज के क्वालिटी स्वीट हाउस से लाई गई मिठाई बांटी गई थी। छह डिब्बे लाए गए थे जिसमें फंफूद पाई गई। एसडीएम ने मिठाई सील करके फूड इंस्पेक्टर को जांच के निर्देश दिए। मिठाई की दुकान पर पहुंच कर टीम ने सैंपल लिया है।