स्पोर्ट्स

ला मार्टिनियर की टीम कोलकाता रवाना, कैल मीट में लेगी हिस्सा

लखनऊ। देश के सबसे पुराने कॉलेजों में एक ला मार्टिनियर कॉलेज की प्रतिष्ठित व पारम्परिक खेल ‘कैल मीट’ में हिस्सा लेने के लिए लखनऊ की टीम सोमवार की सुबह कोलकाता के लिए रवाना हो गई। टीमें तैराक, फुटबाल खिलाड़ी और वाद विवाद के विद्यार्थी शामिल हैं। टीम के साथ फुटबाल कोच केएन सिंह व स्विमिंग कोच नफीस अहमद भी गए हैं। स्विमिंग के मुकाबले 23 अगस्त को होंगे। लखनऊ की स्विमिंग टीम सीनियर, जूनियर व कोल्ट वर्ग में हिस्सा लेगी। वहीं 24 अगस्त को स्विमिंग के अलावा फुटबाल का भी मुकाबला होगा। इसके पूर्व मंगलवार को वाद विवाद प्रतियोगिता होगी।
स्विमिंग टीम :
नीलांश गुप्ता (कप्तान), शिवांश मिश्रा (उपकप्तान), चैतन्य शुक्ला, अदनान अहमद, आकाश सिंह तोमर, चिन्मय श्रीवास्तव, लियोन टिण्डेल, अन्वय मिश्रा, अपरध्वज सिंह चौहान, आर्यन आहूजा, आशुतोष राय, उमर मोबिन, प्रियांश मिश्रा, शेन गोम्स, राघववीर सिंह, नितिन तिवारी, दक्ष पाण्डेय, शाश्वत रेगमी, शांतम्, विवान रस्तोगिन, श्रेष्ठ तिवारी व समर्थ जैन।
फुटबाल टीम :
अंकित कुमार (कप्तान), ग्रेग जोहानेस (उपकप्तान), राहुल यादव, जैद खान, इंजमामुल हक अंसारी, जायम बलानी, दिगांता देबुनाथ, यश प्रताप सिंह, आयुष कुमार, शाश्वत कुमार, अब्दुल्लाह खान, सार्थक कुमार, राजवीर अवस्थी, जैसन डीनैसिया, पौरुष दीक्षित, सहर्ष सिंह।

Related Articles

Back to top button