राज्य

लेबर पर 18 प्रतिशत जीएसटी से फिनिश्ड डायमंड कॉस्ट बढ़ेगी, व्यापारी विरोध में

सूरत: डायमंड उद्योग पर जीएसटी लागू किए जाने से सूरत के डायमंड उद्योग की चिंताएं बढ़ गयीं हैं। इम्पोर्ट पर 0.25, लेबर पर 18 और ट्रेडिंग पर 3 प्रतिशत जीएसटी लागू करने पर डायमंड की कास्ट सीधे 3 से 4 प्रतिशत बढ़ जाएगी। 
लेबर पर 18 प्रतिशत जीएसटी से फिनिश्ड डायमंड कॉस्ट बढ़ेगी, व्यापारी विरोध में

ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन : राहुल बोले मृतक किसानो को मिले शहीदों का दर्ज़ा

– अगर सरकार ने इसके बारे में नहीं सोचा तो आनेवाले दिनों में सूरत का डायमंड कारोबार अन्य देशों में ट्रांसफर होने की संभावनाएं बढ़ सकती हैं। इसके अलावा छोटे व्यापारियों के लिए लोकल मार्केट में ट्रेडिंग करना भी मुश्किल हो जाएगा।

 
– सालाना 265 लाख करोड़ का टर्न ओवर करने वाले सूरत के डायमंड कारोबार पर अभी तक किसी प्रकार का कोई कर नहीं था । ऐसे में जीएसटी के अलग-अलग स्ट्रक्चर में कैसे व्यापार करेंगे यह डायमंड उद्यमियों को समझ में नहीं आ रहा है।
 
– जीएसटी मेंटेन करने का भी बड़ा सवाल है। कारोबारियों को उम्मीद थी की डायमंड पर जीएसटी लागू नहीं होगा।
 
– 95 प्रतिशत एक्सपोर्ट होता है डायमंड : सूरत शहर पॉलिशिंग डायमंड का हब है। यहां पॉलिश होने वाला 95 प्रतिशत डायमंड एक्सपोर्ट होता है। जीएसटी लागू होने से लोकल ट्रेडिंग करने वाले व्यापारी परेशान हो जाएंगे।
 
– नीदरलैंड से शुरू हुआ अब दुबई बना डायमंड हब : वर्ष 1960 से 1965 के साल में नीदरलैंड वर्ल्ड का डायमंड हब था। लेकिन उस समय वहां की सरकार ने करीब 1 प्रतिशत जीएसटी लागू किया, जिसके चलते पूरा बिजनेस 1965 से 1966 में बेल्जियम ट्रांसफर हो गया।
 
– बेल्जियम में लंबे समय तक यह कारोबार चला लेकिन 1913 -1914 में वहां भी टैक्स लागू किया। जिसके चलते अब दुबई डायमंड हब बना है। कारोबार वहा ट्रांसफर हो गया।
 
सूरत के डायमंड उद्योग पर भी ट्रांसफर का मंडराता खतरा
 
– लेबर महंगा होने से इंटरनेशनल मार्केट में बने रहना होगा मुश्किल : लेबर पर 18 प्रतिशत जीएसटी लागू होने से लेबर महंगा हो जाएगा। इससे डायमंड उद्योग को परेशानी होगी। लेबर सस्ता होने के कारण ही सूरत फिनिश डायमंड का हब बना है। सूरत को डायमंड हब बनाए रखने के लिए जीएसटी से मुक्ति मिलना जरूरी है।

ये भी पढ़ें: MP में राहुल को लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और हुए गिरफ्तार

ट्रेडिंग पर 3 प्रतिशत से छोटे व्यापारी की कमर टूटेगी :

सूरत में लोकल फिनिश का व्यापार करने वालों की संख्या 1 हजार से अधिक है। यहां लोकल फिनिश्ड माल बेचने के लिए आधे और एक प्रतिशत पर धंधा करने के लिए स्पर्धा बढ़ी है। ऐसे में 3 प्रतिशत ट्रेडिंग पर जीएसटी लागू होने से लोकल मार्केट में व्यापार करना मुश्किल हो जाएगा।
 
– डायमंड उद्योग पर अलग अलग जीएसटी स्ट्रक्चर से फिनिश्ड डायमंड के दाम इंटरनेशनल मार्केट में औसतन 3 से 4 फीसदी बढ़ जाएंगे। दूसरी ओर बांग्लादेश, वियतनाम, श्रीलंका और इंडोनेशिया में फिनिश्ड कारोबार से पहले ही भारत प्रतिस्पर्धा कर रहा है। जीएसटी से सूरत में फिनिश्ड के दाम बढ़ गए तो कारोबार इन देशों में ट्रांसफर होने की पूरी संभावना है।

Related Articles

Back to top button