वनडे में 490 रन का रिकॉर्ड बनाया इस 20 वर्षीय बल्लेबाज ने
क्रिकेट की दुनिया में ऐसे कई महान दिग्गज शामिल है जिन्होंने कई रिकॉर्ड बनाकर दुनिया में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है. लेकिन शनिवार के दिन एक अलग ही चमत्कार देखने को मिला, बता दे कि, दक्षिण अफ्रीका के एक युवा बल्लेबाज ने शनिवार को वनडे क्रिकेट में इतिहास रच दिया.
इस 20 वर्षीय बल्लेबाज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने जन्मदिन पर रिकॉर्डतोड़ 490 रनों की पारी खेली. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भारत के रोहित शर्मा के नाम दर्ज है, जब उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता में 264 रन बनाए थे.
लेकिन 20 वर्षीय द. अफ्रीकी बल्लेबाज शेन डैड्सवेल ने इतिहास रचते हुए दक्षिण अफ्रीकी क्लब क्रिकेट में 50 ओवर के मैच में हैरतअंगेज प्रदर्शन कर 490 रन बना डाले. हालांकि डैड्सवेल के इस करिश्माई प्रदर्शन को आधिकारिक रिकॉर्ड बुक में स्थान नहीं मिलेगा, क्योंकि यह मैच आईसीसी के लिस्ट ‘ए’ मैचों में शामिल नहीं था.