कानपुर नगर। शनिवार शाम पांच बजे थाना कोहना क्षेत्र के कटरी इलाके में पुरानी रंजिश और वर्चस्व की लडाई को लेकर दो दुशमन आमने-सामने आ गये। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में एक गुट के दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि उनका एक अन्य साथी ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते मं दम तोड दिया। कटरी इलाके में हुई ताबडतोड फायरिंग से पूरा कटरी थर्रा गया। इस खूनी गैंगवार की सूचना पाकर भारी पुलिसबल के साथ आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गये। वहीं घटना को अंजाम देने वाला ग्रामप्रधान फरार हो गया। फिलहाल घटना की जांच में अधिकारी व पुलिस जुट गयी है।
थाना कोहना क्षेत्र में पडने वाली कटरी के नत्था गांव में शुक्रवार की शाम वर्चस्व की लडाई को लेकर दो गुट आमने सामने आ गये जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी। कटरी के नत्थापुरवा का रहने वाला तथा अपराधी पप्पू निषाद जिसे पप्पू गुडिया के नाम से जाना जाता था तथा हिस्ट्री शीटर ग्राम प्रधान रामदास, दोनों के बीच पुरानी रजिंश चली आ रही थी। गांव वालों ने बताया कि वर्चस्व की इस लडाई के कई बाद दोनां गुट आमने सामने आ चुके थे लेकिन कोई एक दूसरे के सामने झुकना नही चाहता था। मृतक पप्पू के भाई रोहित निषाद ने बताया कि ग्राम प्रधान गांव में अपनी हनक बनाये रखना चाहता था और आयेदिन झगडा-फसाद करता था। शुक्रवार की शाम वह अपने कई दोस्तों के साथ गांव के बाहर खडा होकर किसी का इंतजार कर रहा था। रोहित ने बताया कि जैसे ही पप्पू अपने दोस्तों के साथ आते दिखा, ग्रामप्रधान ने अपने साथियों के साथ उन्ह घेर लिया तथा ताबडतोड फायरिंग शुरू कर दी। पप्पू निषाद की ओर से भी फायरिंग की गयी। इस लडाई में पप्पू व उसके दो साथियों दिनेश निषाद व तन्नू के गोली लग गयी, जिससे पप्पू व दिनेश निषाद की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि तीसरे साथी तन्नू को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया लेकिन रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गयी। इस हत्याकाण्ड के बाद ग्राम प्रधान साथियों के साथ फरार हो गया जिसके बाद पप्पू के समर्थकों ने सडक के किनारे दो झोपडियां को आग के हवाले कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही थाना कोहना सहित कई थानों का पुलिस बल व आला अधिकारी मौके पर पहुंच गये। माके से पुलिस को एक रायफल और देशी तमंचा भी बरामद हुआ।