टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

भयंकर बारिश से बढ़ी गुजरात-महाराष्ट्र में मुसीबत, आज भी मानसून पड़ेगा भारी

नई दिल्ली/मुंबई/अहमदाबाद. जहाँ एक तरफ देश के कई राज्यों में भारी बारिश के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इससे कई राज्यों में भारी बारिश के कारण जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। खास तौर पर देखा जाए तो गुजरात (Gujarat), महाराष्ट्र (Maharashtra), तेलंगाना और कर्नाटक के लोगों को भारी बारिश के कारण मुसीबतें झेलनी पड़ रही हैं। वहीं आज भी दक्षिण गुजरात, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, विदर्भ और कोंकण व गोवा में मध्यम से भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है।

ऐसे में अगर मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखें तो अगले 24 घंटे के दौरान दक्षिण गुजरात को कोई राहत नहीं मिलने वाली है। साथ ही अगले 24 घंटे के दौरान दक्षिणी गुजरात, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण मध्य प्रदेश, विदर्भ के कुछ हिस्सों और कोंकण व गोवा में मध्यम से भारी बारिश आज होने की आशंका है।

गुजरात: आफत बनी भारी बारिश

भयंकर बारिश ने गुजरात में लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। इसके चलते सूरत, वलसाड, तापी, नर्मदा, नवसारी और पंचमहाल समेत 8 जिलों में हाल के दिनों में भारी बारिश हुई है। जीसे इन जिलों में भारी बारिश में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। वहीं बारिश के चलते जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। नवसारी में पूर्णा नदी खतरे के निशान से 23 फीट ऊपर बह रही हैं।वहीं आज भी मौसम विभाग ने दक्षिण गुजरात में आज भी भारी बारिश होने की बात कही है। बारिश और बाढ़ के चलते अब तक करीब 65 लोगों की मौत हो चुकी है।

महाराष्ट्र आज भी भयंकर बारिश

इसी तरह आज भी महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई समेत कई इलाकों में हाल के दिनों कि तरह भारी बारिश हुई है। हालाँकि उत्तरी मध्य महाराष्ट्र में बारिश का यह दौर अगले चार-पांच दिनों के दौरान भी जारी रहने की संभावना है। मुंबई और उसके उपनगरों में मंगलवार को कई स्थानों पर भारी बारिश के कारण लोगों को जलभराव का सामना भी करना पड़ा है।

Related Articles

Back to top button