उत्तर प्रदेशलखनऊ

विद्यार्थियों को बतायी फार्मेसी की उपयोगिता एवं महत्व

आर्यकुल में राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के तहत सेमिनार का आयोजन

लखनऊ : बिजनौर स्थित आर्यकुल कालेज आफ फार्मेसी एण्ड रिसर्च में 56वॉं राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह का उद्द्याटन पी0के0 मोदी, असिसटेन्ट कमिश्नर, ड्रग्स एवं ड्रग्स लाइसेंसिंग अथारिटी लखनऊ ने मॉं सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया। राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के प्रथम दिवस पर विद्यालय में राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसका विषय ‘रोल एण्ड रिस्पान्सिबिलिटीस आफ फार्मासिस्ट इन हेल्दी इण्डिया‘ था। इस अवसर पर पी0के0 मोदी ने फार्मेसी की उपयोगिता एवं महत्व की जानकारी विद्यार्थियो को दी। संस्थान के चेयरमैन के0जी0 सिंह ने आर्युवैदिक पौधों की उपयोगिता एवं उनका रोजमर्रा की जिंदगी में महत्व को बताया एवं विद्यार्थियों को शोध कार्य के लिए प्रेरित किया। संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर सशक्त सिंह ने समस्त फार्मेसी छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया कि वे फार्मासिस्ट होने के दायित्व को पूरा करें एवं जनजन तक स्वास्थ्य संदेश पहुचायें जिससे हेल्दी इण्डिया का सपना साकार हो सकेें।

संस्थान के डीन प्रो0 आर0के0 जौहरी ने समाज में फार्मासिस्ट के योगदान और जागरूकता के बारे में विस्तार पूर्वक वर्णन किया। संस्थान के प्राचार्य प्रो0 डा0 डी0एम0 त्रिपाठी ने ‘राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह‘ एवं उसकी उपयोगिता को वर्तमान परिपेक्ष में विद्यार्थियो को बताया। संस्थान के रिसर्च डायरेक्टर डा0 रविकान्त तिवारी ने औद्योगिक एवं शोध के क्षेत्र में फार्मेसी छात्रों के लिए नये अवसरो की जानकारी दी। विभागाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संचालक आदित्य सिंह ने ‘रोल एण्ड रिस्पान्सिबिलिटीस आफ फार्मासिस्ट‘ पर प्रस्तुतीकरण दिया एवं समाज में विभिन्न बिमारियां जैसे मलेरिया, तपेदिक, एड्स आदि बिमारियों के उपचार एवं रोकथाम के बारे में विस्तार से बताया। डा0 संजय यादव ने ‘डेंटल केयर‘ विषय पर प्रस्तुतीकरण किया एवं फार्मेसी छात्रों को प्रेरित किया कि वे समाज में अपने आस-पास के लोगो को स्वास्थ्य से जुडी जानकारी दें। कार्यक्रम समन्वयक डा0 स्तुति वर्मा ने मधुमेह रोग पर प्रस्तुतीकरण किया। श्रीमति शिवभद्रा सिंह ने ग्रीन केमेस्ट्री पर प्रस्तुतीकरण देते हुए उसके महत्व के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी।

सप्ताह के आगे आने वाले दिवसों में पोस्टर प्रतियोगिता, मॉडल प्रतियोगिता, क्विज एवं स्वास्थ्य जागरूकता अभियान आदि का आयोजन किया जायेगा। इस मौके पर विद्यालय के रजिस्ट्रार सुदेश तिवारी, मैनेजमेन्ट एवं एजुकेशन विभाग की विभागाध्यक्षा सुश्री अंकिता अग्रवाल, कार्यक्रम समन्वयक डा0 शशांक तिवारी, डा0 नवनीत बत्रा, निधि कुमारी, आशुतोष यादव, पंकज यादव, प्रदीप कुमार, अब्दुल रब खान, धनेश प्रताप सिंह, आदि उपस्थित रहेें। कार्यक्रम का संचालन एच.आर. प्रमुख सुश्री नेहा वर्मा ने किया।

Related Articles

Back to top button