स्पोर्ट्स

विनेश और साक्षी बनीं राष्ट्रीय चैम्पियन

लखनऊ : साक्षी मलिक और विनेश फोगाट और ने अपने-अपने भारवर्ग में सीनियर नेशनल चैम्पियनशिप के फाइनल में जीत दर्ज कर राष्ट्रीय खिताब के साथ साल का अंत किया। विनेश ने 57 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में बबीता को 10-0 से मात देकर सफलताओं से भरे साल का शानदार अंत किया। खराब फॉर्म में चल रही साक्षी ने 62 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में जीत दर्ज कर साल का अंत खिताब के साथ किया। रियो ओलिंपिक के बाद साक्षी के लिए यह पहली बड़ी खिताबी जीत है। विनेश ने अपने छठे राष्ट्रीय खिताब को जीतने के क्रम में सिर्फ 2 अंक गवांए। वह विभिन्न भार वर्गों में 2012 से 2016 तक 5 बार राष्ट्रीय चैम्पियन रह चुकी हैं। उन्होंने पहले दौर के मैच में चंडीगढ़ की नीतू को 13-2 से मात देने के बाद कर्नाटक की स्वेता बालागत्ती को हराकर क्वॉर्टर फाइनल में जगह पक्की की। क्वॉर्टर फाइनल में उन्होंने हरियाणा की मनीषा को तकनीकी दक्षता के आधार पर हराया।

सेमीफाइनल में उन्होंने हरियाणा बी की रविता को महज 76 सेकंड में शिकस्त दी। साक्षी को भी खिताब जीतने के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी। उन्होंने बिना कोई अंक गवांए यह खिताब हासिल किया। उन्होंने पहले मुकाबले में वॉकओवर मिलने के बाद दूसरा मुकाबला महज 25 सेकंड में अपने नाम कर लिया। उनकी प्रतिद्वंद्वी अनीता ने घुटने की चोट के कारण बीच में ही मैच छोड़ दिया। उन्होंने क्वॉर्टर फाइनल में मणिपुर की ए लुवांग खोंबी को मात्र 43 सेकंड में शिकस्त दी। इस ओलंपिक पदकधारी ने हरियाणा की पूना को सेमीफाइनल में 11-0 से पटखनी दी। इस साल शानदार प्रदर्शन करने वाली ऋतु मलिक 65 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल में हार गयी। उन्हें 2010 राष्ट्रमंडल खेलों की गोल्ड मेडलिस्ट अनीता ने हराया। ऋतु को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। अनीता ने फाइनल में गीतिका जाखड़ को हराकर स्वर्ण हासिल किया। इंदु चौधरी (50 किग्रा), पिंकी (55 किग्रा) और किरण विश्नोई (72 किग्रा) भी अपने-अपने भार वर्ग में खिताब जीतने में सफल रहे।

Related Articles

Back to top button